उत्तर प्रदेश

जुआ खेल रहे चार लोगों को पुलिस ने पकड़ा, दो लोग भागने में रहे सफल


जीटी -7, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद। 16 जुलाई 2024
#फफूंद,औरैया। थाना थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने सोमवार की शाम को मुखबिर की सूचना पर मुरादगंज रोड पर स्थित बगिया में जुआ खेल रहे चार लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गये लोगो ने अपना नाम शिवा कांत पुत्र सतीश चंद्र निवासी गांव भरसेन थाना कोतवाली औरैया, मुकेश कुमार पुत्र विश्वनाथ निवासी गांव ताजपुर थाना सहायल, मोहम्मद शईद पुत्र कमर निवासी गांव भैसोल थाना फफूंद, अनवारुल पुत्र इम्तियास निवासी शास्त्रीनगर थाना लखीमपुर जनपद लखीमपुर को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 14500 रुपए बरामद हुए हैं। जबकि दो लोग सत्य देव पुत्र आज्ञात, पप्पू पुत्र आज्ञात निवासीगण गांव सल्हूपुर थाना फफूंद भागने में सफल रहे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जमानती मुचलके पर छोड़ दिया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button