फफूंद में जगह-जगह हुआ प्रसाद वितरण का कार्यक्रम

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद औरैया।
22 जनवरी 2024
#फफूंद,औरैया।
भगवान राम की मूर्ति का अयोध्या में हुये प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर फफूंद नगर में हिंदू परिवार के लोगों ने घरों में दीए जलाकर वह रंग बिरंगी झालर लगाकर उत्सव मनाया।
सोमवार की सुबह लोगो ने घरों की सफाई कार्य किया जिसके बाद में मन्दिर में जाकर पूजा अर्चना की तथा कस्बा में स्थित महावीर धाम पर हलवा वितरण का आयोजन किया गया। महेश्वरी गेस्ट हाउस के संचालक योगेश त्रिपाठी ने गेस्ट हाउस के बहार भल्ला वितरण का आयोजन किया। टाकीज के पास में स्थित शिव मंदिर पर पूड़ी व सब्जी का वितरण भाजपा नेत्री जीत कुमारी दुबे के नेतृत्व में किया गया। पाता तिराहा पर स्थित शिव मन्दिर पर बूंदी वितरण की गई। राम जानकी मन्दिर पर भाजपा नेता मानवेंद्र पोरवाल ने सब्जी पूड़ी व बूंदी का वितरण किया। नुमाईश मैदान के पास में नव युवकों ने चंदा करके भगवान राम को भोग लगाकर पूड़ी सब्जी व बूंदी का वितरण किया गया। अछल्दा चौराहा पर स्थित शिव मंदिर, मुरादगंज तिराह पर स्थित शिव मन्दिर, मुहल्ला कायस्थान में स्थित शिव मंदिर व ब्लाक भाग्यनगर में स्थित दुर्गा देवी मन्दिर पर भंडारे का आयोजन किया गया। नगर व क्षेत्र के भक्तों ने भंडारे का आनन्द उठाया साथ ही नव युवकों ने बाइक रैली भी निकाली।