Mathura News: जीएसटी टीम का बैटरी इंडस्ट्रीज में सर्वे, 67.87 लाख जमा कराए

गोपाल चतुर्वेदी
ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज
नेटवर्क मथुरा
मथुरा। जीएसटी के अधिकारियों ने कोसीकलां स्थित कोटवन में पहुंचकर बैटरी इंडस्ट्रीज मेें जीएसटी की बड़ी गड़बड़ी पकड़ी है। टीम को मौके पर काफी मात्रा में अघोषित माल मिला है। इसके बाद अधिकारियों ने इंडस्ट्रीज से ६७.८७ लाख रुपये का जीएसटी जमा कराया।
नए ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी राज्यवर्धन सिंह के आने के बाद जीएसटी अधिकारियों ने कई बड़ी इंडस्ट्रीज का सर्वे किया है। इसी प्रक्रिया में कोसीकलां स्थित कोटवन की अरिहंत इंडस्ट्रीज में सर्वे किया गया। डिप्टी कमिश्नर जीएसटी एसआईबी शशि भूषण त्रिपाठी की नेतृत्व में चली कार्रवाई में यहां पर अघोषित माल तथा आंकड़ा विश्लेषण किया गया। डिप्टी कमिश्नर शशि भूषण त्रिपाठी ने बताया कि कार्रवाई में कोटवन स्थित बैटरी इंडस्ट्रीज से ६७.८७ लाख रुपये की जीएसटी की वसूली की गई है। जानकारी रहे कि पिछले दिनों जीएसटी अधिकारियों द्वारा चलाए गए अभियान से विभाग में जीएसटी पंजीयन की संख्या व राजस्व में वृद्धि हुई है।