उत्तर प्रदेश

पक्षियों के कलरव से गूंज रहा पंचनद

पानी में अठखेलिया करते पक्षी वातावरण बना रहे है खुशनुमा
जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 10 जून 2024
#अजीतमल,औरैया। तापमान जहाँ 45 डिग्री के पार हो मनुष्य क्या पशु पक्षी भी जीवन जीने की राह खोज ही लेते है। भारत ही नही विश्व का एक मात्र ऐसा स्थान जहा पांच नदिया आकार के आपस में मिलती है। पंचनध का वातावरण उस वक्त अपने आप में मनोहारी और खुशनुमा महसूस होता है जब मनुष्यों के साथ साथ पशु-पक्षी भ पानी मे आनन्द लेते हैं।

इलाके के पक्षी भी यमुना के पानी मे अठखेलिया करके जीवन का आनन्द ले रहे हैं। यह क्रिया लगभग 5 बजे से शुरू हो जाती हैं, और पझियों कि चहचहाहट से बीहड़ का बबाइन घाट वातावरण को खुश नुमा बना देता है। पंचनद में प्रवासी पक्षियों की जलक्रीडा से बीहडी क्षेत्र का वतावरण सुहावना होने से सैलानियों के लिये आकर्षक पर्यटन स्‍थल में बदल गया हैं। बीहडी क्षेत्र का पचनद झेत्र यह विश्व मे अद्वतीय है जहा 5 किमी के दायरे में यमुना व उसकी सहायक नदी चम्बल , सिधु , पहुज, क्वारी आदि के बहने से पानी की अधिकता के चलते पक्षी यहां पर सदैव जमें रहते हैं। धारा में बने बालू के टापू पर पक्षियो के झुंड पानी में किलोल करते देखे जाते हैं पंचनद क्षेत्र में आने वाले प्रवासी पक्षियों के बारे नेचर फार कंजरवेशन के विशेषज्ञ डॉ राजीव चौहान बताते हैं कि सोवलर, रेडकिड, स्‍पोविल्‍डर्स व अपने लोकल पक्षी भीषण गर्मी से बचाव के लिए पानी के तट के किनारे आ जाते है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button