आबकारी निरीक्षक ने होटल में मारा छापा !

क्षेत्र के गाँव खानपुर फफूँद में गैल पार्किंग के पास है होटल
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, फफूंँद ब्यूरो ओम कैलाश राजपूत।
फफूँद,औरैया। थाना फफूँद क्षेत्र के गाँव खांनपुर फफूँद में गैल ट्रक पार्किंग के पास स्थित होटल में गुरुवार देर शाम होटल में शराब पिये जाने तथा शराबियों का जमावड़ा लगा रहने की खबर सोशल मीडिया पर चलने के बाद विभाग ने संज्ञान में लिया आबकारी अधिकारी पदम् प्रकाश और उनके अधीनस्तो ने पुलिस बल के साथ देर शाम छापा मारा। होटल पर छापा पड़ने से लोगो को राहत महसूस हो रही है। होटल में ग्राहकों को मटन और चिकिन भी परोसा जाता है, यह आबकारी टीम को होटल कर्मियों ने बताया।कुछ दिन पहले फफूँद थाना में गाँव खांनपुर निवासी कमलेश सक्सेना ने एक प्रार्थना पत्र देखर मन्दिर के पास बकरा और मुर्गा का मीट बिकने से रोकने के लिए गुहार लगाई थी। मंदिर के पास मीट बिकने से लोगो की धार्मिक भावनाएं आहत होती थी।