उत्तर प्रदेश

81 बलिदानियों के वलिदान दिवस पर आज आयोजित होगा श्रद्धांजलि कार्यक्रम

भारत प्रेरणा मंच के तत्वाधान में शहीद स्मारक पर होंगे कार्यक्रम
जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 15 मई 2024
#औरैया। प्रथम स्वाधीनता संग्राम मे 16 मई 1858 को वीझलपुर यमुना घाट पर ब्रिटिश सेना के जलीय बेड़े से देश की आजादी के लिए जनपद के 81 क्रान्तिकारी वलिदान हो गये। शहीद क्रान्तिकारियों के वलिदान दिवस पर आज वीझलपुर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि और यमुना में 81 दीपक प्रवाहित कर भारत प्रेरणा अमर शहीदों को नमन करेगा। भारत प्रेरणा मंच के महासचिव अविनाश अग्निहोत्री ने बताया कि औरैया जनपद की जिलाधिकारी नेहा प्रकाश श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक चारू निगम भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सम्मलित होकर अमर शहीदों को नमन करेगी, साथ ही उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों से शहीद स्मारक वीझलपुर पहुँच कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अप्रित करने की अपील की।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button