होटल के कमंचारी द्वारा कुण्डे के सहारे रस्सी बॉध कर की आत्म हत्या

फांसी लगाकर व्यक्ति द्वारा आत्महत्या थाना क्षेत्र भोगनीपुर कानपुर देहात
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायॉ
8 जुलाई 2023
कस्बे के राजेन्द्र नगर में निमांणधीन मकान मे किराये पर रह रहे होटल कमंचारी ने
सुबह 10:00 चंदन सिंह पुत्र स्वर्गीय गया धर उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी ग्राम मथा थाना माट जनपद मथुरा जो पालिका पुखरायां के पास प्रवीण सचान के मकान के् कुण्डे मे रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । सूचना संकलन से ज्ञात हुआ है । कि चंदन सिंह नौकरी करने के लिए सैनिक ढाबा भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात पर आए थे । चन्दन सिंह के एक पुत्र और एक पुत्री है। आज सुबह नगर पालिका के सामने निर्माणाधीन मकान में फांसी लगा ली है। घरवालों को सूचना दी गई है ।पुखरायॉ चौकी प़भारी अनुज अवस्थी ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की गई