साइकिल सवार किसान को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

खेतो से लौट रहा था घर,मौके पर हुई मौत
जीटी-7, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद। 16 अपैल 2024
#फफूंद,औरैया। थाना क्षेत्र के दिबियापुर फफूंद मार्ग पर खेतों से साइकिल से घर वापस जा रहे एक किसान की साइकिल में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, भागने के चक्कर में वाहन चालक ने एक बाइक में भी टक्कर मारी मौके पर किसान की मौत हो गई। जबकि बाइक चालक गंभीर घायल हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जाम लगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने कार्यवाही का भरोसा देकर उन्हे शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा किसान की मृत्यु से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
फफूंद कस्बे से सटे हुए गांव सराएं बिहारी दास निवासी 55 वर्षीय बलराम किसान हैं मंगलवार की शाम वह दयालनगर स्थित अपने खेत से फसल कटाकर साइकिल से घर आ रहे थे।खगीपुर बंबा के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर घायल होकर सड़क पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।टक्कर के बाद वाहन चालक ने भागने के चक्कर में सामने से आ रही एक बाइक में भी टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक दीपू पुत्र अशोक निवासी सराय बिहारी दास भी गंभीर घायल हो गया राहगीरों ने उसे एंबुलेंस से अस्पताल भेजा।घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजन और सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जा पहुंचे और आक्रोशित होकर कार्यवाही की मांग करते हुए सड़क पर लकड़ी रखकर जाम लगाने का प्रयास किया।लेकिन सीओ अजीतमल राम मोहन शर्मा और थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम ने कार्यवाही का भरोसा देकर ग्रामीणों को शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। किसान के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।सीओ अजीतमल राम मोहन शर्मा ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।