उत्तर प्रदेश

बकरी व्यापारी की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत

व्यापार के सिलसिले में जा रहा था गाँव बैरी

ग्लोबल टाइम्स – 7 न्यूज नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
उपजिला संवाददाता
08 जून 2024

#शिवली
कानपुर देहात, व्यापार के उद्देश्य से वाइक द्वारा बैरी जा रहा युवक रास्ते में हादसे का शिकार हो गया, सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधीनगर कस्बा शिवली निवासी मुकेश चक्रवर्ती उर्फ पप्पू का 20 वर्षीय पुत्र रितिक उर्फ जीतू बकरियों का व्यापार करता था उसी सिलसिले में वह सुबह वाइक द्वारा बैरी की ओर जा रहा था अभी वह गाँव अनूपपुर के समीप पहुंचने वाला ही था कि सामने से आ रहा यू. पी. 92 टी. 0111 नंबर का ट्रक अनियंत्रित होकर विपरीत साइड में आकर वाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वाइक के परखच्चे उड़ गए और वाइक सवार युवक रितिक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई | राहगीरों द्वारा हादसे की सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई , सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर जीवित होने की उम्मीद के साथ युवक को तुरंत ही उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवली लाया गया जहाँ परिक्षण के दौरान उपस्थित डा० द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया, सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, माँ, भाई राज तथा अन्य पारिवारिक जनों का रो रो कर बुरा हाल था | कोतवाली प्रभारी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि वाइक सवार युवक की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई है, शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, परिजनों द्वारा दी जाने वाली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button