उत्तर प्रदेशलखनऊ

सामाजिक सौहार्द भारतीय संस्कृति की अमूल्य पहचानः चौधरी लक्ष्मीनारायण

विशम्भरा के पाल भंडारे में यूपी हरियाणा के केबिनेट मंत्री सहित कई नेताओं ने की सिरकत

ग्लोबल टाइम्स 7
डिजिटल न्यूज नेटवर्क
कोसीकलां (मथुरा)

रिपोर्ट : भारत शर्मा

कोसीकलां: भारतीय संस्कृति प्राचीन काल से ही वसुधैव कुटुंबकम की रही है। वहीं संस्कृति एवं संस्कार प्रत्येक व्यक्ति को भारतीयता में रंगता है। हमारा सामाजिक सौहार्द उस मजबूत एवं खूबसूरत नींव की तरह है, जो हमें आपस में जोडकर देश के विकास में एक साथ भागीदार बना रही है। हमारे देश की यही अमूल्य निधि है। जिसे संवारने की हर किसी की जिम्मेदारी बनती है।
उक्त वक्त प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कोसी- शेरगढ रोड स्थित गांव विशम्भरा में आयोजित 12 पाल के विशाल भंडारे में कहे। उन्होंने कहा कि देश एवं समाज की संस्कृति एकता एवं भाईचारे की रही है। जो हमें आपस में जोडे आगे बढने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने शहीद प्रधान, डा. शमशाद अली, हनीफ प्रधान के इस प्रयास को सराहते हुए कहा कि समाज की भलाई और एकता के लिए किया गया हर प्रयास प्रशंसनीय है। कार्यक्रम में हरियाणा वक्फ बोर्ड के हरियाणा के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री जाकिर हुसैन , पूर्व मंत्री, मौहम्मद इलियास इस्सर, मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी, मुबीन, महेश पाठक, पदम बाबू जी, घूरमल नेता, श्याम प्रधान, कृष्ण प्रधान, , सहीद प्रधान, श्याम चौधरी, सुंदर पंडित आदि मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button