उत्तर प्रदेशलखनऊ

सफाई के दौरान पक्की बनी बम्बी टूटी ग्रामीणों में आक्रोश

लाखों की लागत से बनी बम्बी सफाई के दौरान टूटी।

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया ब्लॉक संवाददाता ब्रजेश बाथम।

दिबियापुर मंगलपुर मार्ग पर जमौली के निकट दहगाव माइनर पर रविवार को सफाई के दौरान बनी पक्की बम्बी को तोड़ दिया। माइनर की पुलिया भी लगभग 3 महीने से भी अधिक समय से टूटी हुई है।जमौली निकट दहगाव माइनर की टूटी पुलिया और टूटी बम्बी किसानो के लिए समस्या बनी हुई है।जान जोखिम में डालकर किसान अपने खेतों तक पहुँच रहे है। राहगीरों को मुश्किल से गुजर कर निकलना पड़ता है। जिससे पुरुषों के साथ महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों आशीष दीक्षित, अमित कुमार,लल्ला तिवारी, विमल कुमार,अतर सिंह का कहना है कि पिछली बार नहर विभाग जेई से शिकायत की गयी थी।जिससे उन्होंने पुलिया बनाने का आश्वासन दिया था।जमौली के निकट पुलिया निर्माण के प्रस्ताव में इसे भी शामिल किया गया था, लेकिन पुलिया के निर्माण अभी तक नही किया गया है।वही रविवार को सफाई के दौरान जेसीबी ने फिर से पुलिया को तोड़ दिया।विभाग के एक्सईयन प्रदीप पटेल का कहना है कि पुलिया टूटी होने की जानकारी नही है जल्द पुलिया का निर्माण करवाया जाएगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button