उत्तर प्रदेशलखनऊ

वियर शाप कर्मी समेत 2 बाइक लूट की घटनाओं का त्वरित अनावरण

एक अभियुक्त को मय 02 अदद मोटर साईकिलो के साथ गिरफ्तार किया

जीटी- 70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
30 अगस्त 2023

#औरैया।

विगत 22 अगस्त को दीपेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी फतेहुपुर रामू थाना फफूँद जनपद औरैया द्वारा थाना दिबियापुर द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि 21 अगस्त 2023 को रात्रि करीब 10 बजे उनका सेल्समेन विमल तिवारी (सोनू तिवारी) पुत्र वीरेन्द्र कुमार तिवारी निवासी देवरोव थाना बिधूना जनपद औरैया दिबियापुर से वीयर की दुकान को बन्द कर बिक्री के पैसे लेकर घर जाते समय बले पुर्वा और खगरपुर के बीच कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उसका मोबाइल, पर्स व रु0 48,000 रु0 लूट लिये। उक्त प्रकरण के संबंध में तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। जनपद के थाना दिबियापुर व अन्य थानों पर विगत कुछ दिनों से चोरी/लूट की घटनाओं की सूचना लगातार प्राप्त हो रही थी जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम द्वारा घटनाओं पर अकुंश लगाने व संलिप्त अपराधियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी व घटना के अनावरण के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री दिगम्बर कुशवाहा के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर महेंद्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में एस0ओ0जी0टीम/ सर्विलांस व थाना प्रभारी दिबियापुर रामसहाय पटेल के नेतृत्व में संयुक्त टीमों का गठन कर घटना के अनावरण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
जनपद पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गठित टीम द्वारा घटना के अनावरण के लिए इलेक्ट्रॉनिक/ मैनुअल साक्ष्यों के माध्यम से घटना में संलिप्त अभियुक्तों की जानकारी प्रदान की जा रही थी कि आज दिनांक 29/30 अगस्त 2023 को कंचौसी रोड बिझाई नहर पुल के पास रात्रिगस्त/ चेकिंग के दौरान कंचौसी की तरफ से दो मोटर साइकिल आती दिखाई दी जैसे ही मोटर साइकिल सवार हम पुलवालों के नजदीक पहुंचे कि अपनी मोटर साइकिलों को को मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे तभी हम पुलिस वालों ने आवश्यक घेराबन्दी कर मौके से एक संदिग्ध व्यक्ति को मय मोटर साइकिल हीरो स्पलेण्डर समय करीब 1:35 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया, तथा दो व्यक्ति अपनी मोटर साइकिल छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पकडे गये अभियुक्त ने अपना नाम शिवम भदौरिया पुत्र रघुराज सिंह भदौरिया निवासी दीनवामऊ थाना फफूँद जनपद औरैया बताया। जिसके कब्जे से कुल 2500 रु0 व दो अदद मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर एक अदद मोबाइल फोन सेम संग (एन् ड्रायड) एक अदद तमंचा 315 बोर दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 आईपीसी की बढोत्तरी कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम- प्रथम टीम एसओजी प्रभारी औरैया- उ0 नि0 श्री प्रवीन कुमार, हे0का0 दीपक , हे0का0 अकिंत, कां0 धर्मेन्द्र कुमार, कां0 दुष्यन्त कुमार, कां0 सुबोध कुमार, कां0 नवीन कुमार, कां0 विजयकांत, कां0 ललित कुमार, का0 गोविन्द व द्वितीय टीम दिबियापुर- थाना प्रभारी दिबियापुर रामसहाय पटेल, उ0 नि0 प्रदीप कुमार अवस्थी, उ0 नि0 सुरेश चन्द्र ,उ0 नि0 देवेन्द्र प्रसाद, हे0का0 अतुल कुमार मौर्य, का0 कुशाग्र पाराशरी व का0 तपेश गंगवार शामिल रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button