लखनऊ

GT ~7 वोट हमारा है अनमोल, कभी न लेंगे इसका मोल ! Kanpur

हिमांशू मिश्रा, जीटी 7 न्यूज नेटवर्क
सरसौल/कानपुर । महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उदय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज भदासा में नेहरू युवा केंद्र कानपुर नगर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से युवा मंडल के द्वारा मतदाता जागरूकता पर विशाल रैली का एवं मतदाता शपथ, नारा लेखन, और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की प्रथम कड़ी में कड़ी में ग्राम प्रधान बिट्टन देवी विद्यालय प्रधानाध्यापक अनिल कुमार यादव, बीएलओ रेनू यादव ,बीएलओ शिवकुमारी दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई , इसके पश्चात निबंध में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जीते प्रतिभागियों को सील्ड और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया , और मतदान की शपथ दिलाई गई इसके पश्चात रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के हिमांशु मिश्रा ने कहा नेहरू युवा केंद्र कानपुर नगर के सहयोग से मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं जैसे निबंध प्रतियोगिता पेंटिंग प्रतियोगिता .भाषण प्रतियोगिता नारा लेखन जागरूकता रैली मतदाता शपथ आदि के माध्यम से ग्रामीणों को एवं युवाओं को जागरूक किया जा रहा है इसी परिपेक्ष्य में उदय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज भदासा मे मतदाता जागरुकता अभियान के तहत रैली का आयोजन किया गया है, युवाओं द्वारा रैली में नारे लगाए गए, जन-जन की यही पुकार वोट देना हमारा अधिकार, विकास की गंगा बहाना है मतदान कर फर्ज निभाना है, आपकी समझदारी काम आएगी मतदान करके देश को खुशहाल बनाएगी, अंकल आंटी मान जाओ वोट डालेंगे कसम खाओ, बनो देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता
करें के नारे लगाए गए । ‘वोट हमारा है अनमोल कभी न लेंगे इसका मोल’ आदि नारों के माध्यम से भी प्रेरित करने का कार्य किया गया गया इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार यादव , ग्राम प्रधान बिट्टन देवी , प्रधान पति कृष्णकांत यादव, बीएलओ रेनू यादव प्राथमिक विद्यालय भदासा , बीएलओ शिवकुमारी , प्राथमिक विद्यालय मथुरा खेड़ा , रामशंकर तिवारी, राजेश त्रिपाठी सत्येंद्र कुमार सिंह सूरजभान सिंह रामचंद्र सचिन यादव अंजली सिंह अजय सिंह रानी देवी मानसी देवी निर्मला देवी की सिंकी सिंह युवा एवं महिला मंडल के सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लिया l

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button