दो अभियुक्तों के कब्जे से नाजायज चाकू बरामद

आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर की गयी अग्रिम विधिक कार्यवाही
जीटी-7, गगन पोरवाल संवाददाता विकासखंड औरैया।
04 फरबरी 2024
#औरैया।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम के दिशा निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी अजीतमल के निकट पर्यवेक्षण में थाना अजीतमल पुलिस टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 03 फरबरी शनिवार को चेकिंग के दौरान अभियुक्त इकबाल पुत्र मजीद कुरैशी निवासी मु0 इस्लाम नगर थाना अजीतमल जनपद औरैया उम्र करीब 40 वर्ष व अनीश पुत्र युनिस नि0 मु0 इस्लाम नगर थाना अजीतमल उम्र करीब 40 वर्ष को मुहल्ला शिवाजी नगर की ओर जाने वाले रास्ते पर बहद कस्बा बाबरपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के कब्जे से एक-एक अदद नाजायज चाकू बरामदगी के आधार पर थाना अजीतमल पर आर्म्स एक्ट बनाम अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक मनीष कुमार, का0 गोविन्द दास, पीआरडी उदल सिंह रहे।