मलप मे श्रीरामजानकी मन्दिर का
मनाया गया स्थापना दिवस

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क ओमप्रकाश वर्मा नगरा
नगरा बलिया । क्षेत्र के मलप हरसेनपुर स्थित श्रीराम जानकी मन्दिर के तृतीय स्थापना दिवस पर सोमवार को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों महिलाओ पुरूषों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की। अंत में श्रद्धालुओं ने विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। श्रीराम जानकी मन्दिर के तृतीय स्थापना दिवस पर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा में पीत वस्त्र धारण किए हुए 251 महिलाएं एवं युवतियां सिर पर कलश लेकर चल रही थी। श्रीराम जानकी, शिव पार्वती के आकर्षक झांकियो से सुसज्जित शोभायात्रा में गाजे-बाजे, घोड़े एवं रथ के साथ सैकड़ों श्रद्धालु हाथों में ध्वजा पताका लिए मौजूद थे। श्रद्धालुओं के जय श्रीराम, हर हर महादेव के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया था। शोभायात्रा मन्दिर परिसर से आरम्भ होकर पूरे ग्राम पंचायत का भ्रमण कर शिवजी मन्दिर के पास स्थित पवित्र सरोवर पर पहुंची, जहां से कलश में जल भरकर मलप चट्टी होते हुए मन्दिर परिसर में पहुंचकर समाप्त हो गई। कलश यात्रा आरम्भ होने से पूर्व वैदिक विद्वानों द्वारा मन्दिर में वैदिक विधि-विधान से विग्रहों का पूजन-अर्चन व यज्ञादि किया गया। सायंकाल दीप यज्ञ में 2100 से अधिक दीपक मन्दिर परिसर में जलाए गए।इसके बाद श्रद्धालुओं ने विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। शोभायात्रा में अजय मिश्र, हरिओम मिश्र, शुभम सिंह, वीर बहादुर सिंह, बिट्टू सिंह, राकेश सिंह, अनिल सिंह, श्रवण कुमार सिंह, कृष्णानंद सिंह, शिशुपाल कुशवाहा, सुनील मिश्र, चंद्रहास मिश्र काफी संख्या में श्रद्धालु एवं ग्रामीण मौजूद रहे।