उत्तर प्रदेशलखनऊ

जालसाजी में वांछित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार !


क्रासर1-ज्वेलर्स को बेचे थे नकली जेवर।
क्रासर2-ऐरवा कटरा थाने में दर्ज था मुकदमा।
ऐरवा कटरा
ऐरवा कटरा पुलिस ने जालसाजी के आरोप में तीन आरोपियों के बिरुद्ध दर्ज मुकदमें में वाँछित तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय भेजा गया।
थानाध्यक्ष रामसहाय पटेल ने बताया कि करीब डेढ़ माह पूर्व उमरैन निबासी अंशुल कुमार द्वारा उमरैन के दो ज्वेलर्स को नकली जेवरात बेचने कर आरोप में थानाक्षेत्र के देईपुर निबासी शिवम व सुदीप कुमार तथा मैनपुरी जनपद के किशनी थानाक्षेत्र के कटरा निबासी राहुल उर्फ नीटू के बिरुद्ध मुकदम दर्ज कराया था।मुकदमें में दो आरोपियों शिवम व राहुल कुमार को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।तीसरे आरोपी सुदीप कुमार की तलाश पुलिस को थी।मंगलवार देर शाम ऐरवा कटरा कस्बे की छिबरामऊ रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास से उपनिरीक्षक राकेश मोहन राय द्वारा सुदीप कुमार को गिरफ्तार करके न्यायालय भेजा गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button