उत्तर प्रदेशलखनऊ

दीपावली के पर्व पर कैरियर प्वाइंट में रंगोली प्रतियोगिता हुई आयोजित

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
11 नवंबर 2023

#फफूंँद,औरैया।

कस्बा फफूंद के बसंत मार्केट में स्थित कैरियर प्वाइंट कोचिंग सेंटर में दीपावली के उपलक्ष्य में शनिवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने विभिन्न रंगों, दीपकों एवं फूलों से रंगोलियों को अनोखा रूप देकर अनुशासन, पापसाहचर्य, स्वच्छता, सहयोग आदि गुणों का परिचय दिया। कैरियर प्वाइंट डायरेक्टर कैप्टन हनुमंत सिंह के द्वारा रंगोलियों का सूक्ष्म अवलोकन किया गया। उन्होने ने दीपावली की शुभाकामनाएं देते हुए कहा कि रंगोली हमारी सांस्कृतिक विरासत है। इसे आगे बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है। यह हमें हमारे वास्तविक रीति-रिवाजों से बांधे रखती है। आदि काल से चली आ रही इस परंपरा का वजूद आज भी कायम है। रंगोली के बिना दीपावली अधूरी है। मौके पर आकाश (अक्की), नेहा निगम, शिवानी बाथम, ललित राजपूत, निशा बानो, दीक्षा कुमारी, अंजली कुमारी , जितेंद्र प्रताप सिंह आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button