सफाईकर्मी का शव पेड़ पर लटका मिला !

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,गोशाला में ड्यूटी करता था,रात भर घर नही पहुंचा
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
06 जुलाई 2023
#औरैया।
अछल्दा स्थित गोशाला में ड्यूटी करने वाले सफाई कर्मी का शव आज पेड़ से फंदे पर लटका मिला। वह रात भर घर नही पहुंचा और परिजन तलाश करते रहे। सुबह शव मिलने पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। एसपी चारु निगम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और मामले के खुलासे को चार टीमों को गठन कर जल्द खुलासे के निर्देश दिए है।
पुराना अछल्दा निवासी 35 वर्षीय महेंद्र पुत्र शिवपाल बाल्मिक अछल्दा के गोशाला में सफाई कर्मी के रूप में ड्यूटी करता था।

बुधवार को वह सुबह ड्यूटी के लिए निकला था लेकिन देर रात तक घर नही पहुंचा। परिजन गोशाला पहुंचे तो पता चला की वह आठ बजे ड्यूटी के बाद चला गया था। काफी तलाशने के बाद भी कहीं कुछ पता नही चला। गुरुवार की सुबह नहर कोठी की टूटी पड़ी बाउंड्रीवाल के किनारे खड़े शीशम के पेड़ पर महेंद्र का शव फंदे पर झूलता मिला। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। परिजन भी रोते बिलखते आ गए। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। एसपी चारु निगम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। घटना को खुलासे को चार टीम गठित की है। एसपी ने बताया की हत्या है या आत्महत्या यह जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।






