घर वापस आ रहे वाइक सवारों की वैगनआर से हुई टक्कर

दोनों वाइक सवारों की घटना स्थल पर ही हुई मौत
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
20 सितम्बर 2023
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत गाँव मरहमताबाद के पास रूरा मार्ग पर अपरांह लगभग तीन बजे हुई भीषण दुर्घटना में वाइक सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी करते हुए आवश्यक कार्यवाही पूरी कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है!

प्राप्त विवरण के अनुसार गाँव हंसी पुरवा थाना शिवराजपुर कानपुर नगर निवासी 35 वर्षीय अनुज पाल पुत्र झब्बूलाल तथा गाँव दम्भूपुरवा थाना रूरा कानपुर देहात निवासी 40 वर्षीय अवधेश पुत्र मोतीपाल वाइक से गाँव दम्भूपुरवा थाना रूरा कानपुर देहात भैंस लेने गये थे, वहां से वापस गाँव हंसीपुर थाना शिवराजपुर कानपुर नगर को लौट रहे थे, गाँव मरहमताबाद के सामने पहुंचने पर सामने आ रही तेज रफ्तार वैगनआर से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें दोनों वाइक सवारों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि वैगनआर सवार क्षतिग्रस्त हुई कार को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गये | बताया जा रहा है कि वैगनआर का मालिक अवर अभियंता है जो जल निगम विभाग से सम्बन्धित है जो कड़री गाँव में हो रही बोरिंग का कार्य देखने जा रहा था | कोतवाली प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है | अग्रिम कार्यवाही हेतु परिजनों के आने और उनसे मिलने वाली तहरीर की प्रतीक्षा की जा रही है |






