इंजीनियर हत्याकांड में शेखर तिवारी हुए रिहा

जीटी -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा।
24 फरवरी 2024
#औरैया।
इंजीनियर हत्याकांड में दिबियापुर विधानसभा से बसपा पूर्व विधायक शेखर तिवारी उरई जिला जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे, उन्हें जमानत मिलने पर शुक्रवार शाम को जेल से रिहा कर दिया गया हैं। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर मनोज गुप्ता की हत्या के मामले में उरई जिला जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व विधायक शेखर तिवारी को जमानत मिल गई है।
जनपद औरैया के कस्बा दिबियापुर के मुहल्ला बड़ी सब्जी मंडी निवासी पूर्व विधायक शेखर तिवारी ने 24 दिसंबर 2008 को लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर मनोज गुप्ता की गेल विहार स्थित गेस्ट हाउस में पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। इस मामले में पूर्व विधायक सहित 11 लोगों को लखनऊ की विशेष अदालत ने छह मई 2011 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। पूर्व विधायक शेखर तिवारी उरई जेल में बंद थे। उरई जेल अधीक्षक नीरज देव ने बताया कि जमानत मिलने से शेखर तिवारी को रिहा कर दिया गया है।