उत्तर प्रदेश
मुख़्तार अंसारी की मौत के बाद शासन-प्रशासन हाई अलर्ट

जुमा की नमाज़ के मद्देनजर मस्जिदों के बाहर रही कड़ी सुरक्षा
जीटी-7, ओमकैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद।
29 मार्च 2024
#फफूंद,औरैया।
गुरुवार रात मुख्तार अंसारी की मौत के बाद यूपी सरकार ने प्रदेश भर में अलर्ट जारी कर दिया जिसके तहत नगर मे भी चौकसी बढ़ा दी।वहीं जगह-जगह पुलिस ने पैदलगस्त कर कड़ी सुरक्षा का भरोसा दिलाया। वही शुक्रवार को रमज़ान के तीसरे जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों के आसपास कड़ी सुरक्षा करदी गयी और नगर में जुमा की नमाज़ सकुशल सम्पन्न हुई। पुलिस द्वारा हर संदिग्ध व्यक्ति पर नज़र रखी गयी। पुलिस वाहनों की तलाशी कर हर आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखी गयी।