एसडीएम रश्मी लाम्बा द्वारा नर्सिंग होम में की गई औचक छापेमारी, अनिमित्तायें मानक विहीन संचालित हास्पिटल को बंद करने के दिये निर्देश

सुनील कुमार ,ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क कानपुर नगर
बिल्हौर, कानपुर नगर । सोशल मीडिया पर मानक विहीन,बगैर पंजीयन,अनिमित्ताओं वाले संचालित नर्सिंग होम, हास्पिटल, क्लीनिकों की लगातार दौड लगा रही खबरों को तहसील एसडीएम द्वारा प्रमुखता से संज्ञान लिया गया,

जिसके क्रम में गुरुवार को बिल्हौर तहसील उत्तरी पूरा स्थित निकुंज हास्पिटल में बिल्हौर एसडीएम ने छापे मारी की । निरीक्षण दौरान उन्हे संचालकों द्वारा जांच में सिर्फ बायोमेडिकल वेस्ट से संबंधित सर्टीफिकेट उपलब्ध कराया गया। उन्होंने बताया कि हास्पिटल का अभी तक पंजीकरण के लिए आवदेन भी नही किया गया है। जानकारी में ज्ञात हुआ कि 12 को उदघाटन हुआ था। ओपीडी में निरीक्षण दौरान सिर्फ अभी तक 1 मरीज को देखा गया है। जबकि मिसलेनियस में 5 पर्ची काटी गई हैं। अनिमित्ता एवं रजिस्टेशन सम्वधित प्रपत्र न मौजूद होने की दशा में नर्सिंग होम को तत्काल रूप से बंद कराने का सख्त निर्दैश भी दे दिया गया, जबकि वहीं मौके पर संचालक को नोटिस देकर 3 दिन के भीतर सभी आवश्यक दस्तावेजो के साथ अपना पक्ष रखने के लिए बोला गया । जहां तहसील एसडिएम द्वारा औचक छापेमारी से मानक विहीन एवं अनिमितता वाले हास्पिटलों एवं बगैरह् रजिस्टेशन संचालित नर्सिंग होम संचालकों के बीच हडकंप मच गया, उन्होंने बताया कि चुनावी माहौल के व्यस्तम समय के कारण कु छ ढिलाई हो गई, लेकिन मानक विहीन एवं बगैर रजिस्टेशन संचालकों की खैर नही है। तहसील टीमों का गठन कर सूचना मुताबिक छापेमारी की जायेगी ।







