लखनऊ

किसान की जमीन पर चबूतरा बना कर दबंग कर रहे कब्जा, उपजिलाधिकारी बिधूना ने लेखपाल को कब्जा हटवाने के दिए निर्देश ! औरया

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम ब्लॉक संवाददाता बृजेश बाथम

कन्नौज ।जिला तिर्वा निवासी आनंद कुमार पुत्र ओमप्रकाश ने उप जिलाधिकारी बिधूना को दिये शिकायती पत्र मे उल्लेख किया है कि तहसील बिधूना ब्लॉक सहार क्षेत्र के गांव लछियामऊ मे उनकी निजी भूमि गाटा संख्या 507 जिसमे कृषि कार्य होता है । जो वर्तमान समय मे खाली देख, गांव के निवासी देवेन्द्र, बउअन आदि पक्का चबूतरा बना कर कब्जा कर रहे है,। जिसको खेत मालिक के रोकने पर ये लोग लडाई झगडे पर आमादा हो गये । जिससे परेशान पीडित ने एस. डी.एम. बिधूना हरिशचंद्र को शिकायती पत्र देकर कब्जा रोक कर कार्यवाही की मांग की है। इस संबध में एस.डी.एम. हरिश्चंद्र ने बताया कि लेखपाल पंकज सविता को मौके पर भेजकर कब्जा हटवाने को कहा गया है ।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button