उत्तर प्रदेशलखनऊ

डीएपी खाद की किल्लत को लेकर समित की दुकानों पर किसानों का जनसैलाब उमड़ा।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
24 नवंबर 2022

डीएपी खाद की किल्लत को लेकर समित की दुकानों पर किसानों का जनसैलाब उमड़ा।

प्राइवेट खाद डीलर द्वारा मनमाने ढंग से डीएपी खाद की बिक्री को लेकर किसानों में पनप रहा आक्रोश

सिकंदरा कानपुर देहात। डीएपी खाद की किल्लत को लेकर किसान बेहद परेशा नजर दिख रहा है। जिसका एक मामला साधन सहकारी समिति महमूदपुर के किसान डीएपी खाद लेने के लिए समित की दुकानों के आसपास चक्कर काट रहे हैं। प्राप्त खबरों के अनुसार सिकंदरा क्षेत्र के सैकड़ों किसान रवी की फसल में गेहूं के उत्पादन को लेकर डीएपी खाद का प्रयोग करना आवश्यक हो गया है। लेकिन वहीं पर डीएपी खाद की किल्लत को लेकर प्राइवेट दुकानदार ऊंची दरों पर डीएपी खाद की बिक्री कर रहे हैं एवं गुणवत्ता परख खाद का वितरण नहीं करते हैं। जिससे बेचारा किसान साधन सहकारी समितियों के द्वारा डीएपी खाद खरीदने के लिए कस्बा सिकंदरा स्थित साधन सहकारी समिति की दुकानों पर खाद वितरण की खबर पाकर किसानों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। वहीं पर समिति के सचिव इसरार अहमद ने बताया कि हर किसान को डीएपी खाद खरीदने के लिए खतौनी एवं आधार कार्ड आवश्यक है। जो किसान उपरोक्त नियमों का पालन कर रहे हैं। उन्हीं को डीएपी खाद का वितरण किया जा रहा है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button