लखनऊ

पत्रकारों के साथ कारसेवकों, पुजारियों, कथावाचकों और कांवरियों को भी देंगे बीमा कवर ! KHEERI

ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क टीम लखीमपुर खीरी,लखनऊ उत्तर प्रदेश

लखीमपुर खीरी :- (खीरी):-ऐप्जा एवं ऐक्शन पार्टी के मुखिया और 29- धौरहरा से प्रत्याशी रवीन्द्र मिश्रा ने प्रत्याशी बनते ही अपनी तरफ से ऐप्जा ग्रुप के साथियों सहित समस्त पत्रकारों, कारसेवकों, समस्त मंदिरों के पुजारियों, कथावाचकों एवं कांवरियों को पर्चा भरते ही डेढ़ लाख एवं चुनाव जीतने के बाद पांच लाख बीमा कवर देने के ऐलान किया है।”24दिवसीय शिव बारात यात्रा” की जानकारी देने के बाबत प्रेसवार्ता कर ऐक्शन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं चीफ कोआर्डिनेटर ऐप्जा अनुराग एम.सारथी ने बताया कि ऐप्जा एवं ऐक्शन पार्टी के मुखिया रवीन्द्र मिश्रा को पार्टी/ संगठन की तरफ से लोकसभा क्षेत्र 29- धौरहरा से प्रत्याशी घोषित किया जा चुका है। प्रथम दृष्टया ऐक्शन पार्टी एवं ऐप्जा (आल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन) के मुखिया तथा 29-धौरहरा से प्रत्याशी रवीन्द्र मिश्रा ने प्रत्याशी बनते ही अपनी तरफ से सीतापुर एवं लखीमपुर जनपद के ऐप्जा ग्रुप के सक्रिय साथियों सहित समस्त पत्रकार साथियों, धर्मानुष्ठान एवं धार्मिक प्रचार प्रसार करने वाले समस्त मंदिरों के पुजारियों के साथ कथावाचकों तथा भोलेनाथ बाबा के कांवरियों की रजिस्टर्ड कमेटी के प्रत्येक सदस्य को पर्चा भरने के दूसरे दिन से ही डेढ़ लाख का बीमा कवर देने का ऐलान किया है। जो दुर्घटनाग्रस्त आकस्मिक मृत्यु एवं अंग भंग की स्थिति में लागू होगा। विशेष रूप से अभी तक की समस्त सरकारों की सहानुभूति से वंचित पतित पावन नगरी अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाने वाले उन कारसेवकों को भी उक्त बीमा कवर का लाभ दिया जायेगा जो श्रीराम मंदिर आंदोलन में किसी भी तरह की जेल में पाबंद किए गए थे। जिसमे स्वयं ऐप्जा/ऐक्शन पार्टी प्रमुख रवीन्द्र मिश्रा भी कारसेवा के दौरान जेल में पाबंद रहे थे। प्रमुख रवीन्द्र मिश्रा के चुनाव जीतने के बाद उक्त बीमा कवर की धनराशि डेढ़ लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दी जाएगी। उक्त बीमा कवर योजना का अलग से रजिस्ट्रेशन आगामी 14फरवरी (बसंतपंचमी) को मैगलगंज खीरी स्थित मढ़ियाघाट में “24दिवसीय शिव बारात यात्रा” के पहले दिन आयोजित “तहड़ी भोज एवं सम्मान समारोह” से प्रारंभ कर दिया जायेगा। 24 दिवसीय बारात यात्रा के अंतिम दिन 08मार्च (महाशिवरात्रि) को सीतापुर जनपद के हरगांव नगर में शिव बारात की शोभा यात्रा निकाल कर भंडारा, रात्रि जागरण,भजन कीर्तन के उपरांत समापन किया जाएगा। ऐक्शन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं चीफ कोआर्डिनेटर ऐप्जा अनुराग एम.सारथी ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि कारसेवकों को भी लोकतंत्र सेनानियों की तरह सरकार से मासिक पेंशन भी दिलवाने के प्रयास किए जाएंगे। फिलहाल उक्त योजना प्रथम चरण में सीतापुर और लखीमपुर (खीरी) जनपद के लिए ही निश्चित की गई है। भविष्य में इसे उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों तक भी बढ़ाने की योजना है।
श्री सारथी जी ने बताया कि ऐक्शन पार्टी द्वारा अपने घोषणा पत्र में समाज के हर वर्ग के विकास एवं कुशलता की योजनाएं सम्मिलित की जाएंगी। उन्होंने समस्त साथियों से उक्त जानकारी को अधिक से अधिक साथियों तक साझा करने का अनुरोध किया है ताकि समस्त संबंधित व्यक्ति उक्त बीमा कवर योजना का लाभ उठा सकें। श्री सारथी ने समस्त सनातन धर्म प्रेमियों को 24 दिवसीय शिव बारात यात्रा के पहले और अंतिम दिन सपरिवार शामिल होने का भी अनुरोध किया है।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button