इटावा से कुदरकोट तक 252 करोड़ रु० की परिजनों – अहनैया नदी के पुल का हुआ भूमि पूजन..

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
इटावा-कन्नौज हाईवे स्थित भरथना के ग्राम बाहरपुरा अहनैया नदी पुल का सांसद डॉ० रामशंकर कठेरिया ने शुक्रवार 01 बजे भूमि पूजन किया। इससे पूर्व उन्होंने जनसमस्यों को भी सुना तथा संबंधित विभाग के अधिकारीयों को निस्तारण के दिए निर्देश ।
उन्होने मीडिया से बात करते हुए कहां यह रोड इटावा से बिधूना होते हुए कन्नौज, कानपुर की ओर जाता है । यह महत्वपूर्ण रोड है इसका चौदीकरण हो रहा है । बहरापुर के पास अहनैया नदी का पुल खराब स्थिति में बना है , खराब स्थिति का मतलब जहां पुल बना है वो जगह कमान की तरह है आज दिन यहां एक्सीडेंट होते है । बड़े बड़े वाहन पूरे गद्दे में चले जाते है , तो यहां नया पुल का आज शुभारंभ हो रहा है । मुझे लगता है एक्सीडेंट से बचाव होगा और बहुत अच्छा रहेगा ।
पीएम मोदी के खिलाफ बिपक्ष एक जुट होने को लेकर उन्होंने कहां उनका ड्रामा है, वह इज्जत बचाने के लिए एक जुट हो रहे है ।
परियोजना निदेशक संजीव ने बताया हमारा प्रोजेक्ट भरथना चौराहा से लेकर कुदरकोट तक है इस प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 40 KM की है, परियोजना में कुल 4 पुल जिसमें 3 माइनर ब्रिज है एक चितभावन पुल है । इस परियोजना की कुल लागत 252 करोड़ रुपए है, इस काम को करने में हमको 18 माह का समय लगेगा ।