उत्तर प्रदेशलखनऊ

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां का कायाकल्प टीम ने बारीकी से किया निरीक्षण, देखी सफाई व्यवस्था दिये सख्त निदेश

सीएचसी के पैथालॉजी इमरजेंसी कक्ष, एक्सरे कक्ष,दवा वितरण, ओटी, लैब,रसोई घर फुलवारी आदि का किया निरीक्षण

ग्लोबलटाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

पुखरायां

कस्बा के सीएचसी में कायाकल्प टीम पहुंच कर सीएचसी अधीक्षक की उपस्थिति में बारीकी से साफ सफाई सहित सभी विभागों का निरीक्षण किया गया, जहा पर स्वास्थ्य कर्मचारियों को व्यवस्थित तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए गए ,जिससे सभी उपकरण सही ढंग से क्रियाशील रहे, जो कायाकल्प का उद्देश्य है।
कस्बा के सीएचसी पुखरायॉ में कायाकल्प की टीम पहुंची,जिसमे उर्सला कानपुर के डा फैजल और कांशीराम ट्रामा सेन्टर कानपुर से डा नेहा तिवारी कायाकल्प कार्यक्रम के तहत पियर असिस्टमेंट विजिट किया गया, कायाकल्प टीम के साथ जिला क्वालिटी मैनेजर कानपुर देहात के डा दिलीप वर्मा के नेतृत्व में सीएचसी अधीक्षक डा अनूप कुमार की उपस्थिति में सीएचसी के पैथालॉजी इमरजेंसी कक्ष, एक्सरे कक्ष,दवा वितरण, ओटी, लैब,रसोई घर आदि सहित सभी विभागों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए पैथालॉजी मे नियुक्ति से पैथालॉजी समबन्धित जानकारी ली जो सही तरह से नही बता पाई अन्य जानकारी ली गयी, वही पर सीएचसी अधीक्षक सहित सभी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए गए,साफ सफाई को और सुद्रण करने की सलाह दी गई लेबर रूम और ओटी में प्रकाश की व्यवस्था को और अधिक बढ़ाने के लिए कहा गया ,समस्त स्टाफ को साफ सफाई के साथ व्यवस्थित तरीके से कार्य करें व कूड़ा दान सुरक्षित रखने के निर्देश दिये वही जिससे सभी उपकरण सही ढंग से क्रियाशील रहे यही सरकार के कायाकल्प योजना का उद्देश्य है,इसी दौरान डा राजवीर सिंह ,डा आरती सिंह ,डा रितेश कुमार ,डा गोविंद प्रसाद ,चीफ फार्माशिषट रामाशंकर ,पंकज गुप्ता , अजय शुक्ला स्टाफ नर्स मुन्नी देवी, संगीता सिंह,आदि लोग मौजूद रहे है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button