उत्तर प्रदेशलखनऊ

नई कमेटी का गठन करने वालों के ऊपर की जाए जांच

Ashish singh
District correspondent
Global times 7news network fatehpur

फतेहपुर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री सरकार प्रबंधक राम प्रकाश गुप्ता ने आज अपने समर्थकों के साथ मिलकर जिला अधिकारी को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि श्री हनुमान मंदिर चौक व श्री शिव मंदिर छोटी बाजार फतेहपुर में स्थित है मेरे पास उपलब्ध अभिलेखों के अनुसार दोनों मंदिर हमारे पारिवारिक हैं जिसके प्रबंधक मेरे परिवार के लोग 50 वर्षों से हो रहे हैं और प्रबंधक राम गुप्ता ने दिनांक 13 अक्टूबर 2022 को इन दोनों मंदिरों का हमें रजिस्ट्रार ऑफिस में रजिस्ट्री करके प्रबंधक सरकार बना दिया है सरकार बनने के बाद जब मैंने पता किया तो मालूम हुआ कि मंदिर के बगल में मंदिर की जगह पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा करके लगभग 10 वर्षों से दुकान लगा रहे हैं तथा मंदिर के 1 भाग को इन लोगों ने अवैध रूप से कब्जा भी कर रखा है जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि 8 से ₹10000 प्रतिमाह किराए के रूप में वसूले जाते हैं और मंदिर में लगे दानपात्र में लगभग ₹20000 प्रतिमा आता है यह धनराशि कहां जाती है और इसका हिसाब कौन रखता है मेरे संज्ञान में नहीं उन्होंने बताया कि जबकि मंदिर का एक खाता कोऑपरेटिव बैंक में खाता संख्या001302200006010 काफी समय से संचालित है जिसमें पूर्व प्रबंधक श्री राम द्वारा जो किराया अन्य दुकानों से रसीद द्वारा वसूल करते हैं उसको वह कॉपरेटिव बैंक के खाते में जमा कराते आ रहे हैं तथा समय-समय पर उपरोक्त धन को मंदिर के कार्य में खर्च भी करते थे दिनांक 3 जनवरी सन 2023 को समाचार पत्र के माध्यम से ज्ञात हुआ कि कुछ लोगों ने एक अवैध नई कमेटी का गठन कर लिया है जो पूर्णता असवैधानिक जिसमें पप्पन रस्तोगी जगन्नाथ प्रसाद गांधी राजू पुरवार आदि लोग ने बैठक की थी वहीं उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उपरोक्त तथ्यों की जांच कराकर दोषियों से अवैध रूप से वसूली जा रही किराए की धनराशि में दान पात्र की धनराशि मंदिर के चल रहे कॉपरेटिव बैंक के खाता नंबर में जमा कराया जाए

Global Times 7

Related Articles

Back to top button