उत्तर प्रदेशलखनऊ

नगर पंचायत सिकंदरा में परिवर्तन की लहर क्या गुल खिलाएगी। जिसको लेकर प्रत्याशी पशोपेश में नजर दिखे।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क 0040
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज ब्यूरो सिकंदरा
10 मई 2023

सिकंदरा

सिकंदरा कानपुर देहात। नगरीय निकाय सामान्य 2023 की चुनावी तैयारी आज शाम तक प्रशासन द्वारा लगभग पूरी हो चुकी है। सिर्फ मतदान के मात्र 12 घंटे बाकी है। लेकिन फिर भी नगर पंचायत सिकंदरा एवं नगर पंचायत राजपुर में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार एवं सभासद पद के उम्मीदवार गोपनीय ढंग से मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए तरह-तरह के लाली पॉप दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि वहीं पर आज की रात प्रत्याशियों एवं कार्यकर्ताओं के लिए जागरण की रात साबित हो रही है। जिसके कारण पूरी रात चहल कदमी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। नगर पंचायत सिकंदरा में चुनावी तस्वीर परिवर्तन की स्पष्ट उभर कर सामने आ रही है। जिसको लेकर चहल कदमी का दौर मतदाताओं में तीव्र गति से चल रहा है। वैसे तो 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। लेकिन मुख्य मुद्दा परिवर्तन एवं नगर के विकास की लहर के कारण पूरा चुनाव सिर्फ दो राजनीतिक दलों में आमने-सामने टक्कर के रूप में साबित हो रहा है। अब देखना यह है कि कल 11 मई को मतदान के दिन मतदाताओं का रुझान किस राजनीतिक प्रत्याशी की तरफ जाएगा। इसी प्रकार नगर पंचायत राजपुर में सर्वाधिक 23 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। सिर्फ आधा दर्जन प्रत्याशियों की चहल कदमी के कारण तस्वीर स्पष्ट नहीं हो पा रही है। अब सिर्फ फैसला मतदाताओं के हाथ में है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button