कंचौसी रेलवे फाटक के पास धान से लदा ट्रैक्टर पलटा,तीन घंटे लगा रहा जाम।

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट राम प्रकाश शर्मा। 25 अक्टूबर 2024*
*#कंचौसी,औरैया।* दिल्ली-हावड़ा रेल रूट स्थित कंचौसी रेलवे फाटक पर शुक्रवार सुबह 4 बजे के बाद धान लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर रेलवे फाटक के पास पलट गया।इससे ट्रेनों का आवागमन पर कोई असर नहीं पड़ा। चौकी पुलिस के प्रयास से ट्रैक्टर ट्रॉली और धान को हटाया गया।लहरापुर से औरैया की ओर जा रहा एक धान लदा ट्रैक्टर फाटक खुलने के इंतजार में खड़ा था। जैसे ही ट्रैक्टर क्रासिंग की ओर बढ़ा तभी रेलवे क्रासिंग के पास सड़क पर हुए बड़े गड्ढे में उसका पिछला पहिया स्लिप करने लगा। झटके से ट्रैक्टर आगे बढ़ा तो अनियंत्रित होकर पलट गया। गेटमैन ने इसकी सूचना कंचौसी स्टेशन अधीक्षक को दी। चौकी पुलिस मौके पहुंच गई । लोगो की मदद से ट्रैक्टर को को सीधा कराकर उसे खड़ा किया गया। धान के बोरे को आसपास के लोगों को बुलवाकर हटवाया। ट्रैक्टर पलटने से रेलवे क्रासिंग पर 3 घंटे तक जाम लगा रहा,सुबह 7 बजे के बाद स्थिति सामान्य हो सकी। चौकी प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया क्रासिंग के पास अनियंत्रित होकर धान लदा ट्रैक्टर पलट गया था।