खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा फीता काट कर ग़ाम वन मे पौधे रोपण का किया शुभारंभ

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायॉ
सरकार की मंशा के अनुरूप चल रहे वृक्षारोपण कायं क़म मे कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील क्षेत्र अमरौधा ब्लाक के के गॉव बीलाहापुर मे पौधे रोपण का हुआ आयोजन
बिल्हापुर गांव में ग्राम प्रधान द्वारा बनवाए गए ग्राम वन का खंड विकास अधिकारी ने फीता काटकर किया उद्घाटन
आपको बता दें पूरा मामला 22 जुलाई 2023 शनिवार दोपहर 1 बजे जनपद कानपुर देहात के ब्लॉक अमरौधा क्षेत्र का है जहां
बिल्हापुर गांव में कर्मठ शील ग्राम प्रधान मुसर्रत खान द्वारा बनवाए गए ग्राम वन का खंड विकास अधिकारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया जिसे 526 पौधों को रोपित किया गया तथा पूरे ग्राम पंचायत में अब तक 2000 पौधे लगाए जा चुके हैं इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान के साथ ब्लाक के अधिकारी, समस्त ग्रामवासी सम्मानित व्यक्तियों विद्यालय के अध्यापकों एवं छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सभी ने मिल जुलकर पौधरोपण कर ग़ाम को सुन्दर बनाने की शपथ ली वही गॉव में बने अमृत सरोवर तालाब पर भी वृक्षारोपण किया गया