उत्तर प्रदेशलखनऊ

कब्बडी में विजेता रावन कब्बदी क्लब व उपविजेता गोविंद नगर रही

बालीबाल में विजेता हसुलिया एवं उपविजता तिलक महाविद्यालय की टीम रही

युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित औरैया विकास खंड की ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता तिलक महाविद्यालय के मैदान में हुई सम्पन्न

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
19 दिसंबर 2023

#औरैया।

युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विकास खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ विकास खंड औरैया के अंतर्गत तिलक महाविद्यालय के मैदान में किया गया। जिसका शुभारंभ भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मोनू सेंगर एवं भाजयुमो नगर अध्यक्ष श्रीराम मिश्रा के द्वारा फीता काटकर किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने का आग्रह किया गया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग एवं वलिका वर्ग की एथेलेटिक्स बालीबाल एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अधिकारी बंदना तिवारी के द्वारा किया गया।


सब जूनियर बालक वर्ग की एथेलेटिक्स प्रतियोगिता के तहत 100 मीटर में बालक वर्ग में प्रथम विशाल, द्वितीय राजू ,तृतीय शिवम व 200 मीटर में बालक वर्ग प्रथम अंकित, द्वितीय हिमांशु, तृतीय मोहित व 400 मीटर बालक वर्ग में प्रथम देवांग, द्वितीय अमन,तृतीय यशप्रताप व 1500 मीटर में प्रथम सत्यम, द्वितीय केशव, तृतीय अनुराग एवं गोला फेंक बालक वर्ग में प्रथम विशाल, द्विरीय राजू, कब्बडी में विजेता रावन कब्बदी क्लब, उपविजेता गोविंद नगर रही। वही बालिका वर्ग में 400 मी दौड़ में प्रथम वैष्णवी, द्वितीय शिखा,तृतीय संजना, 800 मीं दौड़ में वैष्णवी प्रथम, द्वितीय शिखा, तृतीय संजना व बालीबाल में विजेता हसुलिया एवं उपविजता तिलक महाविद्यालय की टीम रही।क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बिधूना आशुतोष मिश्रा एवं मोहम्मद नफीस अहमद कुमार, नीरज तिवारी, प्रेम कुमार, विनय कुमार, अवदेश कुमार, राजेश कुमार, युवराज, यशवीर निर्णायक सुनील कुमार, आशीष अवस्थी, अमित बिसारिया, सुशील कुमार, राहुल कुमार, डेविड कुमार, नीरापाल आदि एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के समस्त कोच व पीआरडी स्वयंसेवक उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य ऋषि कुमार प्रजापति के द्वारा समस्त खिलाड़ियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button