अलौकिक महोत्सव महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित दिव्य अनुष्ठान भरथना के पंचवटी में संपन्न हुआ

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा
ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
इटावा-भरथना आज दिनांक 19/02/ 2023 दिन रविवार को कस्बा के मोहल्ला सिंधी कॉलोनी में स्थित पंचवटी भरथना में एक अलौकिक महोत्सव महाशिवरात्रि का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुति किया गया तथा श्रद्धेय श्री अनिल गुरु जी के द्वारा लोगों को अच्छे आचरण और विचार के बारे में कई प्रकार के ज्ञान दिए जिसे वहां उपस्थित सभी महानुभावों ने सही तरीके से उनके विचारों को ग्रहण किया और उनका अनुसरण करने का वचन लिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्रद्धेय श्री अनिल गुरुजी व अध्यक्ष हरिओम यादव (पूर्व ब्लाक प्रमुख भरथना) विशिष्ट अतिथि-एसएसआई थाना भरथना जय सिंह, विपिन यादव हीरो मोटरसाइकिल एजेंसी, मनोज यादव बंटी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, करुणा शंकर दुबे, प्रदीप पांडे डायरेक्टर होलीप्वाइंट, विशेष अतिथि- दीपक तिवारी अध्यक्ष सर्व सेवा समिति कधेशी, सुनील चौधरी पुराना भरथना, मुख्य वक्ता- बी.के. अनीता दीदी, बी.के. प्रीति दीदी, इस कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश यादव राजा ने किया इस कार्यक्रम की व्यवस्था समिति- राम महेश यादव, चंद्रपाल सविता, रविंद्र सिंह, धर्म नारायण, अवधेश कुमार सविता, बीके सचिन माधवानी, अर्जुन सिंह के द्वारा की गई इस कार्यक्रम की संयोजिका बी.के. शोभा बहन बी.के. किरण बहन बी.के. रजनी बहन बी.के. मंजू बहन के अलावा स्वागत समिति- मरजाद सिंह यादव, रामकिशोर शाक्य पूर्व कानूनगो, अर्जुन सिंह यादव फौजी, राधा कृष्ण राठौर के कंधों पर रही। इस कार्यक्रम में शहर के सैकड़ों की तादाद में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। बृजेश पोरवाल जिला उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, राजेश पोरवाल नगर अध्यक्ष व्यापार मंडल, आविद फल वाले, देवेंद्र पोरवाल प्रधानाचार्य, राजेश वर्मा, अनेक बहुचर्चित शख्सियत मौजूद रहे।
अलौकिक महोत्सव महाशिवरात्रि का आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू राजस्थान के सौजन्य से किया गया।