उत्तर प्रदेशलखनऊ

दो पक्षों में विवाद हो जाने पर चले ईंट पत्थर

मारपीट की घटना में एक महिला व एक पुरुष घायल

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
26 दिसंबर 2023

#फफूंँद,औरैया।

मंगलवार देर शाम को फफूंँद नगर के मोहल्ला बाबा का पुर्वा नई बस्ती में दो पक्षों मे आपसी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया जिसमे एक पक्ष ने थाने मे तहरीर दी है।
नगर के मुहल्ला बाबा का पुरवा नई बस्ती बाबरपुर रोड़ पर हुए विवाद मे पीड़िता मंजू देवी पत्नी राकेश पाल ने थाने मे दी तहरीर मे कहा है कि मंगलवार देर शाम को वह अपने गेस्टहॉउस मे निहारिका पैलेस मे निर्माण कार्य करवा रही थी। तभी राजेश राजपूत पुत्र रामसनेही, राजू पुत्र रामसनेही व विनय राजपूत पुत्र राजेश राजपूत की बेटी सहित आठ-दस अज्ञात लोगों ने आकर उसके व उसके पति राकेश पाल के ऊपर हमला बोल कर मारपीट करने लगे, तथा ईंट पत्थर चलाने लगे। मुहल्ले वालों ने पुलिस को फोन कर दिया पुलिस के आने पर विपक्षी भाग गये। थाना अध्यक्ष सुरेश चंद ने बताया कि एक पक्ष से तहरीर मिली है, दोनों पक्ष से पांच व्यक्तियों को थाने लाया गया है, जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button