उत्तर प्रदेशलखनऊस्वास्थ्य
पूर्व सांसद अन्नू टंडन आयुर्वेदिक कुछ दवाइयां जिला हॉस्पिटल में पहुंचाई

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव पूर्व सांसद अन्नू टंडन उपचार हेतुआयुर्वेद का की दवाइयां जिला अस्पताल मे पहुंचाई उपचार आधुनिक एलोपैथिक के अलावा अपने उन्नाव जिला हॉस्पिटल में उपलब्ध है!
उसका इस्तेमाल अधिक लोग करें तो कई बीमारियों के लिए तो बहुत ही कारगर साबित होता है।
आज आयुर्वेदिक कुछ दवाइयां जिला हॉस्पिटल में पहुंचाई ताकि गरीब मरीजों की निशुल्क सेवा हो सके। इसी लिए उन्नाव की बेटी गरीबों की मसीहा माननीया अन्नू टंडन जी को कहा जाता है। आज़ तक किसी भी राजनीतिक दल नेता श्री नहीं किया है न भविष्य में कोई करने वाला है। समाजसेवा की मिसाल कायम की हैं।