उत्तर प्रदेश

शौच क्रिया के समय तमंचे की बट से किया हमला



ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम सहायल/औरैया संवाददाता राकेश कुमार दुबे

औरैया जिले के सहायल थाना क्षेत्र से एक घटना सामने आई है, इंद्रजीत निवासी बिचौलिया थाना सहायल जिला औरैया का निवासी है इंद्रजीत ने बताया कि मैं शौच क्रिया के लिए गया था तभी पवन कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह यादव पीछे  से आया और तमंचा की बट से कई वार  किये जब  मैं जान बचा कर  भागा तो पीछे से फायर किया किसी तरह से इंद्रजीत  यादव अपनी जान बचाकर भाग निकला सहायल थाना में जाकर सूचना दी, थाने से आश्वासन मिला है कि बहुत ही जल्द गिरफ्तारी कर उचित कार्यवाही की जाएगी, बताया जाता है कि पहले से ही पवन यादव पर मुकदमे चल रहे है, और जिला बदर भी है जिला बदर होते हुए भी इलाके में आकर मारपीट झगड़ा कट्टे से फायर दहशत का माहौल बना  हुआ है  जिला बदर होते हुए भी, पवन यादव ने झगड़ा किया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button