उत्तर प्रदेशलखनऊ

पराली जलाने की घटना पर किसान पर लगाया गया जुर्माना

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात

सेटेलाइट के रिपोर्ट के अनुसार जनपद में 3 पराली जलाने की घटना घटित हुई जिसमे विकास खंड सरवन खेड़ा में 2एवम रसूलाबाद में 1 घटना है। जिलाधिकारी नेहाे जैन के निर्देशानुसार रविवार दिनांक 13/11/22 को को सत्यापन किया गया । ग्राम गुजराई विकासखंड सरवन खेड़ा कृषक श्री दयाशंकर पुत्र मनिया प्रसाद द्वारा पराली में आग लगाई गई थी इसके सत्यापन के लिए जिला कृषि अधिकारी उप कृषि निदेशक, कानूनगो हरिशंकर शुक्ला ,हेड कांस्टेबल वीरेंद्र पाल सिंह,कृषि विभाग के ए टी एम जगत एवम अजीत तथा लेखपाल मौजूद थे । उस राजस्व गांव के लेखपाल के द्वारा मौके पर ही पराली जलाने का सत्यापन किया गया तथा कृषक पर रुपया 2500 जुर्माना अधिरोपित किया गया ।सत्यापन के साथ ही साथ वहां उपस्थित लगभग 20 कृषकों को पराली न जलाने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया और कृषकों को वेस्ट डिकंपोजर वितरित किया गया और इसके उपयोग के विषय में जानकारी दिए गया । जबकि विकासखंड के दूसरे गांव नहौली का सत्यापन करने जाते समय बीच रास्ते में ग्राम कुरवा खुर्द गांव के कृषक श्री अशोक शुक्ला पुत्र कालिका प्रसाद के द्वारा अपने खेत पराली जलाया जा रहा था। जिसको कृषि विभाग ,राजस्व विभाग एवम पुलिस के द्वारा आग बुझाया गया लेकिन आग आग अधिक तेजी से फैलने के कारण दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया और आ गया बगल में श्री बबलू शुक्ला जी धान की खड़ी फसल को आग से बचाया जा सका। ग्राम नहौली में श्री नंदलाल यादव पुत्र छिद्दमी यादव के द्वारा पराली जलाया पाया गया जिसके कारण है श्री नंदलाल यादव को दंड स्वरूप ₹2500 का जुर्माना अधिरोपित किया गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button