उत्तर प्रदेशलखनऊ

शोभन सरकार ने लिफ्ट कैनाल बनाकर क्षेत्र को दिया नया जीवन

शोभन की लिफ्ट कैनाल से हो रही है हजारों बीघे फसलों की सिंचाई

अस्पताल में मिल रहा सस्ता इलाज वही स्कूलों में दी जा रही शिक्षा

क्षेत्र के लोगों के लिए भगवान हुए शोभन सरकार

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
27 अप्रैल 2023
# शिवली
कानपुर देहात, जनपद के सरकारी तालाबों में पानी नहीं होने से लोगो को पशुओं के पेयजल संकट से भले ही जूझना पड़ रहा हो।लेकिन क्षेत्र की आध्यात्मिक एवं धार्मिक श्रद्धा का केंद्र शोभन मंदिर के महंत द्वारा बनवाई गई लिफ्ट कैनाल क्षेत्रीय किसानों एवम पशु पालकों के लिए वरदान साबित हो रही है। पांडु नदी से पानी निकालकर लिफ्ट कैनाल से क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव की हजारों बीघे खेती की मुफ्त में सिंचाई हो रही है जिससे किसानों को बड़ी राहत मिल रही है। वही झील के भरने से भूगर्भ जलस्तर में भी सुधार हो रहा है तथा पशु पक्षियों के लिए समुचित पेयजल मिल रहा है।


क्षेत्र के प्रसिद्ध आध्यात्मिक व धार्मिक आस्था का केंद्र शोभन मंदिर के ब्रह्मलीन संत स्वामी विरक्तनंद जी महाराज ने शोभन के आसपास के गांव के रहने वाले लोगों को कई प्रकार से लाभ पहुंचाया है । सड़कों के निर्माण से लेकर नदियों पर सेतु निर्माण के साथ ही शिक्षा और चिकित्सा की व्यवस्था उपलब्ध कराते हुए किसानों को मुफ्त में सिंचाई की भी सौगात दी। इसी कारण क्षेत्र के लोग शोभन के महंत को सरकार के नाम से पुकारते हैं। एक ओर जहां जिले के अफसरों के निर्देश के बाद भी तालाबों में अब तक पानी नहीं भरा गया है जिससे किसानों को अपनी पशुओं को पेयजल एवम फसलों की सिंचाई के लिए बेचैनी हो रही है तथा किसानों के खेतों में खड़ी उड़द मूंग की फसलों के साथ हरी सब्जियों में नुकसान हो रहा है। वही शोभन के सरकार अपने क्षेत्र के किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए निजी तौर पर लाखों रुपए खर्च कर शोभन मंदिर के आसपास एक कैनाल का निर्माण कराया था पांडु नदी से जल खींचकर लिफ्ट कैनाल के माध्यम से इस छोटी सी नहर में डाला जाता है ।

जिस पानी से क्षेत्र के जुगराजपुर बिठूर, शोभन, बैरी सवाई, बैरी दरियाव, लालऊपुरवा, गौरी, सहित कई गांव के हजारों बीघा खेती की सिंचाई की जाती है। वही नहर व झील में पानी भरने से क्षेत्र का भूगर्भ जल स्तर भी ठीक बना रहता है इससे पानी की समस्या नहीं होती है वही पशुपालकों के लिए भी पेयजल के अवसर मिल जाते हैं।क्षेत्रीय किसानों ने बताया शोभन सरकार ने लोगों को आर्थिक रूप से संपन्न करने के लिए मुफ्त में पानी देने का ऐलान किया था जिसके तहत उन्होंने लिफ्ट कैनाल बनवाई थी जिससे आज लोगों के खेतों की सिंचाई होती है और वह मुफ्त में पानी क्षेत्रीय लोगों को दे रहे हैं जबकि लिफ्ट कैनाल चलाने में जितनी बिजली की खपत होती है उसका बिल शोभन मंदिर के माध्यम से जमा किया जाता है। केंद्र व प्रदेश की चुनी हुई सरकार है भले ही किसानों को इस तरह का लाभ न दे पाई हो किंतु आध्यात्मिक श्रद्धा के केंद्र शोभन मंदिर के महंत ब्रह्मलीन स्वामी श्री 1008 विराकतानंद जी महाराज ने क्षेत्र के लोगों को अपनी मेहनत से बड़ी सौगात दी है, इससे आज भी लोग ब्रह्मलीन स्वामी विरक्तानंद जी महाराज को को अपना आराध्य मान रहे हैं और उनको क्षेत्र में शोभन सरकार के नाम से बड़े आदर से याद किया जा रहा है।
मुफ्त शिक्षा और चिकित्सा का भी किया प्रबंध
शोभन के पूज्य संत ब्रह्मलीन स्वामी विरक्तानंद जी महाराज ने शोभन के आसपास के गांवों के लोगों को शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में भी अनेक सुविधाएं दी थी, कई जगह नर्सरी से लेकर इंटर कॉलेज व तकनीकी शिक्षा के लिए विद्यालय खोलकर बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दी। आज भी शोभन सरकार द्वारा संचालित पूज्य सद्गुरुदेव इंटर कॉलेज के नाम से कई विद्यालय संचालित है जहां बच्चे मुफ्त में शिक्षा पा रहे हैं और शिक्षा पाकर अपना मुकाम हासिल कर रहे हैं।
सस्ते इलाज की व्यवस्था
वहीं क्षेत्र के गरीब व निराश्रित लोगों को कई बीमारियां होने पर उपचार के अभाव में काफी परेशानियां होती थी, लोग जब सरकार के पास जाकर अपनी बीमारी का दुखड़ा रोते थे और आर्थिक तंगी के बाद कहते थे इसको सुनकर भी शोभन सरकार का हृदय द्रवित हुआ और उन्होंने शोभन मंदिर के पास ही श्रीचरण आरोग्यधाम के नाम से एक अस्पताल का निर्माण करवाया जहां पर क्षेत्र के लोगों का बहुत ही कम कीमत पर उपचार किया जा रहा है एक प्रकार से वहां गरीब हुआ निराश्रित असहाय लोगों का मुफ्त इलाज किया जाता है जबकि कानपुर शहर व अन्य शहरों में उपचार के लिए अल्ट्रासाउंड जांच, एक्सरे, खून की जांच, जो फीस ली जा रही है शोभन के अस्पताल में उससे आधे से भी कम कीमत देनी पड़ रही है, वहीं अस्पताल में योग्य वा प्रशिक्षित डाक्टरों के द्वारा लोगों का उपचार हो रहा है। समय-समय पर ऑपरेशन कैंप लगाकर विभिन्न प्रकार की समस्याओं को निजात दिलाने के लिए शल्यक्रिया का भी कार्य किया जाता है। शोभन सरकार के आश्रम में संचालित अस्पताल में पथरी ,भगंदर ,हाइड्रोसील आंखों की समस्याओं सहित विभिन्न प्रकार के मरीजों का इलाज होता है। ऐसी व्यवस्था करते हुए शोभन के सरकार ने क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना आशीर्वाद दिया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button