उत्तर प्रदेशलखनऊ
आरके विश्वकर्मा होंगे यूपी के कार्यवाहक डीजीपी

Global Times7 News Network
Breaking News
Lucknow
डीजी पुलिस भर्ती बोर्ड आरके विश्वकर्मा को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार।आरके विश्वकर्मा के पास डीजी ईओडब्लू का भी प्रभार है।1988 बैच के आईपीएस आरके विश्वकर्मा हैं।
मई 2023 में है आरके विश्वकर्मा का रिटायरमेंट। डीजीपी डॉ डीएस चौहान के रिटायर होने पर आरके विश्वकर्मा को डीजीपी का चार्ज मिला है।
डीजी भर्ती बोर्ड रहते हुए एक लाख साठ हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती का श्रेय आरके विश्वकर्मा को ही जाता है ।
इस दौरान करीब अस्सी हजार पुलिसकर्मियों के हुए प्रमोशन। आरके विश्वकर्मा को टेक्नोक्रेट आईपीएस भी कहा जाता है।