उत्तर प्रदेश

श्री खाटू श्याम का तृतीय फाल्गुन महोत्सव,भोर तक थिरकते नजर आए भक्त



*परिवार पर मेरे श्याम तुम तनिक नजर रखना, अहंकार ना आ जाए बस इतनी महर रखना*
*जीटी 7 रामजी पोरवाल संवाददाता तहसील ब्यूरो औरैया/अजीतमल रिपोर्ट। 23 मार्च 2025*
*#अजीतमल,औरैया।*  श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव में श्री खाटू श्याम भक्त बाबा के भजनों की मस्ती में होकर देर रात तक थिरकते रहे। श्याम बाबा के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। बाबा के चरणों में वंदन करने के लिए श्रद्धालुओं की देर रात तक भीड़ लगी रही। श्याम भक्त पंक्तिबद्ध होकर श्री खाटू श्याम बाबा के दर्शन करते रहे। गायक कलाकारों ने परिवार पर मेरे श्याम तुम तनिक नजर रखना, अहंकार ना आ जाए बस इतनी महर रखना आदि भजन प्रस्तुत कर समां बांध दिया। देर तक भक्त फूलों की होली खेलते रहे।
        शनिवार की रात आजादनगर अजीतमल स्थिति शीतला माता मंदिर प्रांगण में श्री शीतला माता  श्याम सेवा मंडल की ओर से तीसरा श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया गया। भव्य रूप से सजे श्री खाटू श्याम दरबार में आचार्य ने विधि- विधान से पूजा अर्चना कर बाबा की ज्योति प्रज्ज्वलित की। इसके बाद शुरु हुआ बाबा का गुणगान। दरबार में पहले आगरा से पधारे भजन प्रवाहक भोला दरबारी और उसके बाद इंदौर मध्य प्रदेश से भजन प्रवाहिका गौरी अग्रवाल ने बाबा के भजन प्रस्तुत किए। इसके बाद अमृतसर पंजाब से आए नन्हे बालक यदुवंशी ब्रदर्स के दरबार में हाजिरी लगाते ही श्याम बाबा के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। झुक गए बड़े-बड़े सरकार तेरी मोर छड़ी के आगे। दीनानाथ मेरी बात जानी कोना थारे से। मेरे श्याम तुम्हारे चरणों में एक तेरा दीवाना आया है। तेरी रहमतों का किस्सा सरेशाम चल रहा है, ये तेरा खोटा सिक्का सरेशाम चल रहा है। तेरी वंशी ने मुझे पागल बना दिया। अहंकार ना आ जाए बस इतनी नजर रखना। मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है। कृपा बाबा तेरे दर पर आऊंगा दरबार में आकर अरदास लगाऊंगा जैसे भजनों पर श्याम भक्त देर तक नृत्य करते रहे। आधी रात के बाद बाबा को छप्पन भोग अर्पित कर किया गया। वहीं आगरा से   पधारे वंशी वर्मा ने भक्तों को भोर तक थिरकने पर मजबूर कर दिया। शिवा शालू द्वारा प्रस्तुत राधा कृष्ण की झांकी, इत्र वर्षा और फूलों की होली आकर्षण का केंद्र रहे। श्री राम म्यूजिकल ग्रुप आगरा और बाबा का श्रृंगार करने वाले श्याम फ्लावर्स अजीतमल की लोगों ने प्रशंसा की। सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सादा वर्दी में एंटीरोमियो और कोतवाली पुलिस फोर्स मौजूद रहा। इस दौरान श्री श्याम परिवार अजीतमल बाबरपुर के समस्त भक्तगण, क्षेत्रीय जनप्रतिनिध और भारी संख्या में महिला पुरुष भक्त मौजूद रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button