उत्तर प्रदेश

पांच रुपए में खिलाया जाता है भर पेट भोजन….N.G.O.

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

इटावा।वैसे तो सरकार हर गरीब को मुफ्त अनाज सहित अन्य योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है । लेकिन अगर बना हुआ भोजन पांच रुपए में भर पेट खाने को मिल जा तो हर कोइ चौक जायेगा आखिर ऐसा कैसे हो सकता है ।
आपको बता दें इटावा में एनजीओ सिटी युवा छात्र समिति रजिस्टर्ड उत्तर प्रदेश द्वारा लगातार हर रविवार को स्टेशन के पास स्टॉल लगाकर ₹5 में भरपेट भोजन करा रहे है । जिनकी तारीफ इटावा में ही नही बल्कि भारत के कौने कौने से इटावा पहुंच रहे यात्री जमकर तारीफ कर दुआएं दे रहे।

एनजीओ सिटी युवा छात्र समिति ने भोजन बैंक कार्यक्रम के तहत दूसरी बार 200 लोगो को 5 रुपए में भर पेट भोजन खिलाया । इस मौके पर एनजीओ समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button