बिधूना में गौ तस्करी के मुख्य आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

Breaking
*आरोपी का दूसरा साथी मौके से हुआ फरार पुलिस ने एक तमंचा व बाइक की बरामद* 
*एसपी सीओ की देखरेख में कोतवाल ने घटना में संलिप्त 10 और आरोपियों को पकड़ा* 
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 07 सितंबर 2025* 
*#औरैया 7 सितंबर।*  बिधूना थाना क्षेत्र में गौ तस्करी के एक मामले में घटना के मुख्य आरोपी से पुलिस की हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में लगने से वह घायल हो गया है हालांकि इसका एक दूसरा साथी पुलिस से बचकर भाग जाने में सफल रहा है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा व एक बाइक बरामद की है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के दिशा निर्देशन पर गौ तस्करी के अन्य फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए बिधूना पुलिस सक्रियता से प्रयासों में जुटी और इसी के चलते पुलिस ने 10 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।                                                    .घटना के तत्काल बाद पुलिस सक्रियता से गौ तस्करी के मुख्य आरोपी के साथ घटना में संलिप्त 10 आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर क्षेत्र में पुलिस की भूरि- भूरि सराहना हो रही है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने बताया है कि 6 सितंबर 2025 को बिधूना थाना क्षेत्र के सामपुर गांव के समीप एक कंटेनर ट्रक दलदल में फंसकर पलट गया था और घटना की जानकारी पर सीओ पी पुनीत मिश्रा व कोतवाल बिधूना मुकेश बाबू चौहान तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और देखने पर कंटेनर के अंदर 14 मृत गायें व तीन घायल गायें मिलीं। घायल गायों को पुलिस द्वारा तत्काल उपचार करने के बाद एक गौशाला में भेज दिया गया। इस मामले में कोतवाली बिधूना में मुकदमा पंजीकृत किया गया और कुछ संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ की गई जिस पर आरोपियों ने पुलिस को जानकारी दी कि इस मामले में कुछ आरोपी राजस्थान के भी संलिप्त है जो गौ तस्करी में सहयोग कर रहे हैं। इस जानकारी के आधार पर पुलिस द्वारा ऐरवाकटरा थाना क्षेत्र के एक गांव में दबिश दी गई जहां कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से कुछ गोवंशों को एकत्र कर रखा गया था।                                                .   इस मामले में भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई वहीं बिधूना क्षेत्र की को तस्करी की घटना के मामले के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार अपनी निगाहें लगाए हुए थी। इसी के चलते रविवार सुबह तड़के सीओ पी पुनीत मिश्रा कोतवाल बिधूना मुकेश बाबू चौहान, पुलिस की देखरेख में पुलिस बिधूना भरथना मार्ग पर सामपुर गांव तिराहा सड़क पर चेकिंग कर रही थी तभी घटना का मुख्य आरोपी रघुवीर एक साथी के साथ बाइक से वहां आया और पुलिस को देखकर तेजी से बाइक मोड़ने लगा तभी सड़क पर मिट्टी होने के कारण उसकी बाइक फिसल गई और वह गिर गया और जब पुलिस टीम उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़ी तो रघुवीर ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी जिस पर पुलिस ने बचाव में जबाबी फायरिंग की जिससे रघुवीर के बाएं पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। हालांकि उसका दूसरा साथी पुलिस से बचकर मौके से भाग जाने में सफल रहा। पुलिस ने मुख्य आरोपी रघुवीर के पास से एक अवैध तमंचा व बाइक बरामद की है। बाद में पुलिस द्वारा सक्रियता बरतते हुए घटना में संयुक्त लगभग 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने बताया है कि घायल को तत्काल उपचार के लिए बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है वहीं चिकित्सकों ने उसकी हालत स्थिर बताई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि मामले में  गौ तस्करी का मुख्य आरोपी रघुवीर बंजारा पुत्र सोराम बंजारा निवासी कासनेवातो की खेडी पटेल नगर भीलवाड़ा राजस्थान का रहने वाला है।गौ तस्करी की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी के साथ 10 आरोपी बिधूना पुलिस सक्रियता से 24 घंटे के अंदर मुठभेड़ के दौरान पकड़े जाने से क्षेत्रीय लोगों द्वारा पुलिस प्रयास की भूरि-भूरि सराहना की जा रही है।
 
				 
					 
					





