उत्तर प्रदेशलखनऊ

अवैध रूप से बिक्री करने हेतु लाई गई अंग्रेजी शराब हुई बरामद

पुलिस के घेरे में आने पर 368 पेटी शराब तथा कन्टेनर छोड़ भागे चालक व परिचालक

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
02 जनवरी 2024
# शिवली
कानपुर देहात, अपराध नियंत्रण की दिशा कार्यरत शिवली पुलिस को नव वर्ष के पहले दिन की मध्य रात्रि में एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई जिसमें 368 पेटी अंग्रेजी शराब कन्टेनर सहित पकड़ में आ गयी किन्तु चालक और परिचालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गये | प्राप्त विवरण के अनुसार अपराध नियंत्रण हेतु शिवली पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी सोमवार की मध्य रात्रि में किसी के द्वारा अवैध रूप से लाई गई अंग्रेजी शराब को बिक्री करने की सूचना मिलने पर औनहां चौकी प्रभारी कर्मेन्द्र सिंह को सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी शिवनारायण सिंह , हेड कांस्टेबल सुधीन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल दिलीप सिंह, कांस्टेबल राजदीप, कांस्टेबल शिवम वर्मा तथा कांस्टेबल प्रेम शंकर सहित भाभा इंजीनियरिंग कॉलेज के पास उसरी गांव को जाने वाले रास्ते संदिग्ध परिस्थितियों में खड़े कंटेनर नंबर यू. पी. 78 0781 को चेक करने के दौरान कंटेनर से 368 पेटी अंग्रेजी शराब संभावित जो अवैध रूप से बिक्री करने हेतु लाई गई थी जिनकी कीमत लगभग 25.50 लाख रुपए की है को बरामद किया गया अंधेरे और घने कोहरे का लाभ उठाते हुए चालक और परिचालक मौके से भाग गए उक्त बरामदगी की सूचना उच्च अधिकारियों को देने के उपरांत बरामद की गई शराब तथा वाहन को कोतवाली शिवली में रखा गया है | कोतवाली प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि इस बरामदगी के संदर्भ में शिवली कोतवाली में आबकारी अधिनियम की धाराओं के अन्तर्गत अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button