उत्तर प्रदेशलखनऊ

गौशाला पहुंचकर जिला अधिकारी ने की गाय की पूजा !


ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात

जिलाधिकारी नेहा जैन ने गुरूवार दिनांक 26 अक्टूबर 2022 को जनपद कानपुर देहात के पुखरायां कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोवंशो को केला, हरा चारा आदि खिलाया एवं पूजा की वही कान्हा गौशाला का जायजा लिया, उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि गोवंशो को हरा चारा प्रतिदिन दिया जाए एवं उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी पशु चिकित्सक प्रतिदिन करें, उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए, गौशाला में चारा,

भूसा, पानी इत्यादि रहे, इसके पश्चात उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान महिला वार्ड, ओपीडी, जनरल वार्ड आदि का निरीक्षण किया, निरीक्षण में उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों को निर्देशित किया कि अस्पताल में चिकित्सक समय से उपस्थित रहे एवं मरीजों का सही से इलाज करें, एवं कन्या सुमंगला योजना आदि योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को दिलाएं तथा अस्पताल में साफ-सफाई रहे। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button