उत्तर प्रदेश

अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी,मौत।   

                                     मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा*
*जीटी -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 13 फरवरी 2025*
*#अजीतमल,औरैया।*   कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मुरादगंज कस्बा के अयाना रोड निवासी एक युवक ने गुरुवार सुबह अज्ञात कारणों के चलते फंदे से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजन युवक को फांसी के फंदे से उतारकर सी एच सी अजीतमल ले गयें जहां चिकित्सकों ने देखते ही युवक को मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
       मुरादगंज कस्बा के अयाना रोड निवासी आर्यन उर्फ दमन उम्र 22 वर्ष पुत्र राकेश शर्मा ने सुबह किसी वक्त अपने कमरे में तहमद द्वारा खुद को फंदे से लटका लिया। लगभग 10 बजे जब पिता राकेश कुमार अपनी फर्नीचर की दूकान औरैया रोड मुरादगंज से घर पहुंचे तो तब परिजनों को घटना के बारे में पता चला। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर युवक को फंदे से उतारकर सी एच सी अजीतमल ले गये। जहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन युवक के शव को लेकर वापस घर आ गए। सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने युवक के परिजनों से बात कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की मां वर्षा देवी ने बताया कि सुबह सोकर उठने के बाद अपने कमरे से बाहर आया था और चाय पीकर वापस कमरे में जाकर घटना को अंजाम दे दिया। युवक के एक बड़ा भाई अमन 25 व छोटी बहन शिखा है। घटना की जानकारी करने के लिए पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button