जिले में भारत सरकार एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के द्वारा संयुक्त रूप चलाया जा रहा है विशेष अभियान

देवास जिले के किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ इंडिया पेमेंट बैंक में पपेरलेस खाता खुलवाएं ओर तुरंत पाएं
ग्लोबल टाइम्स-7 डिजिटल नेटवर्क
राजेन्द्र श्रीवास देवास म.प्र.
देवास 23 फरवरी 2023/ देवास जिले के ऐसे समस्त पात्र किसान जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित है मुख्यतः जिन्हें eKYC रजिस्ट्रेशन एवं आधार बैंक अकाउंट से लिंक ना होने के कारण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि नहीं पहुंच पा रही है या बंद हो गई है तो अपना आधार कार्ड पोस्ट ऑफिस बैंक में ले जाकर अपना नया खाता पेपरलेस खुलवाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लें सकते है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियों के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के चल रहे विशेष अभियान को राजस्व विभाग के पटवारियों के द्वारा गांव- गांव में ग्राम कोटवार से नियत दिनांक के केम्प का मुनादी कराकर पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित पात्र हितग्राहियों को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने हेतु समझाइश दि जा रही है। जिससे की पात्र हितग्राहियों शेष समस्त पिछली किश्त एवं आगामी मिलने वाली किश्त का लाभ मिल सकेगा। विशेष अभियान भारत सरकार एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है, जिसमे राजस्व विभाग के अधिकारीयों एवं पटवारियों के द्वारा अभियान को सफल बनाने में पूरा सहयोग प्रदाय किया जा रहा है। योजना का मुख्य उद्देश्य यही है की कोई भी पात्र हितग्राही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित ना रहें। ग्राम पंचायतों में केम्प आयोजित किये जा रहे है। जिसमें संयुक्त दल पटवारी ग्राम सचिव, पोस्टमेन एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा प्रत्येक पंचायत में ग्रामसभाएं आयोजित की जा रही है एवं लंबित हितग्राहियों की सूची पंचायत स्तर पर चस्पा कराकर मुनादी कराकर लंबित हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाया जाने का प्रयास किया जा रहा है।






