उत्तर प्रदेशलखनऊ

अधिवक्ता एवं अन्य 25 अज्ञात पर पुलिस ने लिखा मुकदमा

न्यायालय के अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार करते हुए दिया धरना

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
25 अगस्त 2023

#औरैया।

कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के एक नामजद अधिवक्ता के अलावा अन्य 25 अज्ञात अधिवक्ताओं पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है, जिसको लेकर शुक्रवार को जिला न्यायालय जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं अधिवक्ताओं ने मुकदमा लिखे जाने का विरोध करते हुए कार्य बहिष्कार के साथ धरना दिया। इसके अलावा जिला एवं सत्र न्यायाधीश को एक प्रार्थना पत्र दिया है। प्रतिनिधिमंडल उच्च अधिकारियों के पास पहुंचकर अपनी बात रखेगा।
जिला बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि थाना कोतवाली औरैया में 24 अगस्त गुरुवार शाम को उन्हें पता चला कि न्यायालय के अधिवक्ता मंजुल मिश्रा एवं 25 अज्ञात अधिवक्ताओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इसी के चलते अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। इसी के मद्देनजर अचानक जनरल हाउस की मीटिंग बुलाई गई। बैठक में सर्व सम्मति से एक रहने का निर्णय लिया गया। यह कि हम सभी अधिवक्तागण पूर्ण रूप से कार्य से विरत रहेंगे। इसके अलावा कुछ अधिकारियों से उक्त मामले को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल मिलने के लिए जाएगा और वार्ता करेगा। इसके बाद आमसभा को प्रतिनिधिमंडल बतायेगा। आप अपने अधीनस्थ न्यायालय को सूचित करें। अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में धरना देकर विरोध जताया एवं शिकायती प्रार्थना पत्र उपरोक्तानुसार सौपा है। धरना देने वालों में प्रमुख रूप से एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे, महामंत्री अरुण कुमार त्रिवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, उपाध्यक्ष सोनू चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष ओमकार पांडे (सोनू) , देवेंद्र दीक्षित, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज अवस्थी व रविंद्र सिंह, संयुक्त मंत्री अनुराग त्रिपाठी, श्याम सिंह उर्फ श्यामू, जितेंद्र कुमार कठेरिया, वरिष्ठ सदस्य महावीर शर्मा, श्री प्रकाश शुक्ला, मीनेंद्र मिश्रा, पंकज शर्मा, आशीष कुमार यादव व मनोहर लाल, कनिष्ठ सदस्य युवराज सिंह उर्फ़ पिंटू पाल, शशिवेंद्र उर्फ सौम्या यादव, धीरेंद्र उर्फ शनि भदौरिया, शैलेंद्र राजपूत, ज्ञानेंद्र तिवारी व संदीप कुमार निषाद के अलावा अन्य अधिवक्तागण शामिल रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button