उत्तर प्रदेश

पीड़ितों को नियमानुसार समय से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाये!



*मामलों की जांच आदि की कार्यवाही नियमानुसार की जाये ताकि सभी पीड़ितों को लाभ मिल सके*
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, प्रदेश हेड संपादक डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता। 28 नवंबर 2024*
*#औरैया।*  जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में अत्याचार उत्पीड़ित अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को आर्थिक सहायता एवं पुनर्वास योजना अंतर्गत पात्र व्यक्तियों के लिए अनुदान स्वीकृत के लिए कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न पत्रावलियों को जांचकर संबंधितों को निर्देश दिए कि उत्पीड़न के मामलों में नियमानुसार समयबद्धता के साथ ठोस कार्यवाही करें, जिससे पात्र पीड़ितों को समय से आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी संबंधित अपनी जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करें। बैठक में कुल 30 मामलों को प्रस्तुत किया गया जिसमें से 28 का निस्तारण करते हुए पीड़ितों को लाभ दिलाने तथा 02 मामलों को पुनः परीक्षण हेतु भेजे जाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी इन्द्रा सिंह सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button