ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
बी जी मिश्र
हरदोई।भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री जितेंद्र राजपूत ने मंगलवार को हरपालपुर विकास खण्ड के करकच मऊ व इशेपुर गांव पहुंचकर गरीबो व असहाय लोगो को ठंड से बचाव के लिए कम्बलों को वितरित किया।
बताते चलें कि सर्द मौसम में ठंड से ठिठुरते गरीब ब बेसहारा लोग ठंड से निजात पाने के लिए शासन व प्रशासन की तरफ मदद के लिए इंतजार कर रहे हैं।लेकिन इस ठंड में इनकी तरफ ध्यान देना बालो की जब किसी की नजर नही पहुंची तो भाजयुमो के जिला मंत्री जितेंद्र राजपूत ने मंगलवार को हरपालपुर विकास खण्ड के करकच मऊ व इशेपुर गांव पहुंचकर गरीबो व असहाय लोगो को ठंड से निजात दिलाये जाने के लिए कम्बल वितरित किये।इस मौके पर भाजयुमो नेता जितेंद्र राजपूत ने कहा कि प्रसासनिक स्तर पर इन गांवों के लोग ठंड से बचाव के लिए प्रसासन की तरफ से सहायता मिलने की उम्मीद लगाए हुए थे।लेकिन बढती हुई गलन में इनको कोई सहायता नही मिल सकी।आखिरकार गरीबो की सेवा का धर्म अपनाते हुए उन्होंने खुद कम्बल खरीदकर गरीबों में वितरित कर उनका दर्द बांटने का काम किया।इस अवसर पर जितेंद्र राजपूत के अलावा सर्वेश राजपूत ,अभिराम, उमाशंकर ,आशीष पांडे ,राघवेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।