उत्तर प्रदेश

पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात के द्वारा किया गया पुखरायॉ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण दिये सख्त निदेश

पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात द्वारा श्रीराम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम व गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन पुखरायां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।*

• पुलिस्र अधीक्षक जनपद वासियों से सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें न फैलाने/अभद्र व अनावश्यक कथन/गलत टिप्पणी न करने की अपील की गयी । ग्लोबल टाइम्स-7

007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात
20.01.2024

पुलिस अधीक्षक
जनपद कानपुर देहात द्वारा आगामी 22 जनवरी 2024 को श्रीराम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम व गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन पुखरायां का भ्रमण किया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।पुलिस अधीक्षक के द्वारा उक्त कार्यक्रमों के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु रेलवे स्टेशन पुखरायां में बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वायड, डॉग स्क्वायड, जीआरपी व रेलवे पुलिस बल तथा जनपदीय पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्ति/वस्तुओं की सघन चेकिंग की गयी ।पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुखरायां रेलवे स्टेशन पर खड़ी गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस ट्रेन की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर जीआरपी कर्मियों को डियूटी सतर्कता व निष्ठा से करने हेतु निर्देशित किया गया ।पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपदवासियों से अपील की गयी कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अभद्र व अनावश्यक कथन/गलत टिप्पणी पोस्ट न करनें जिससे माहौल खराब होने की संभावना हो तथा जनपदवासियों को सुरक्षा का भरोसा देते हुए अपने धार्मिक स्थलों पर शांतिपूर्वक उपासना करने की अपील की गयी ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button